नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पीपलका गांव के लोग पिछले कई महीनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में करप्शन फ्री इंडिया के सदस्यों ने एनपीसीएल दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया.
करप्शन फ्री इंडिया का प्रदर्शन बता दें कि इससे पहले सोमवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया के नेतृत्व मे समस्या के समाधान के लिए सोमवार को पत्र सौंपा था. जिसके बाद महाप्रबंधक ने ट्रांसफॉर्मर के लिए शाम तक का समय मांगा था. लेकिन ट्रांसफॉर्मर नहीं मिलने पर लोगों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया.
'पीपलका गांव के लोगों को हो रही परेशानी'
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव पीपलका में पिछले लंबे समय से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसका मुख्य कारण है कि गांव का ट्रांसफॉर्मर जल गया है. चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार एनपीसीएल दफ्तर में लिखित और मौखिक शिकायत की है लेकिन उसके बावजूद भी गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है. इस भीषण गर्मी में ग्रामीण का जीवन बेहाल हो चुका है.
गांव के 32 नए उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिया है उसके बावजूद भी गांव में ट्रांसफॉर्मर नहीं लगवाया गया. उन्होंने कहा कि एनपीसीएल कंपनी की इस तानाशाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
'एनपीसीएल के अधिकारी देते हैं सिर्फ आश्वाशन'
वहीं संजय भैया ने बताया कि सोमवार को महाप्रबंधक सुबोध त्यागी ने आश्वासन दिया था कि आज शाम तक ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया जिसके विरोध में मंगलवार की सुबह से ही संगठन एवं ग्रामीणों ने एनपीसीएल के दफ्तर के गेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि जब गांव में ट्रांसफॉर्मर पहुंच गया तब संगठन ने अपना प्रदर्शन खत्म किया. बिजली की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन में किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष जतन सिंह भाटी के नेतृत्व में एकता संघ के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया.
बता दें कि प्रदर्शन में संजय भैया, आलोक नागर, बलराज हूंण, जतन सिंह भाटी, प्रेम प्रधान, राकेश नागर, सोरन प्रधान बृजेश भाटी, कृष्ण नागर, लोकेश राठी, मोहन सिंह तोमर, शिवकुमार कसाना, सतीश कुमार, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, शिवकुमार कसाना, योगेश कुमार, अनवर खान, बबलू खान, विनोद कुमार, टेकचंद और पवन समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.