नई दिल्ली/नोएडा: दनकौर क्षेत्र के बरसात गांव में सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनके साथ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. ग्रामीणों का आरोप है कि प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को बेमौसम हुई बारिश में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बारिश की वजह से गांव के रास्तों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को वहां से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
करप्शन फ्री इंडिया सामाजिक संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय ने बताया कि कई वर्षों से गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव हो रहा है. प्राधिकरण द्वारा टेंडर भी छोड़ दिया गया है. प्राधिकरण के ठेकेदार कार्य करवा रहें हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि जिन रास्तों को बनाने की जरूरत है उनको नहीं बनाया जा रहा है. पिछले कई दिनों से हुई बारिश के बाद जलभराव की वजह से लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार है. साथ ही बच्चे और बुजुर्ग पानी की वजह से चोटिल भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :ETV भारत की खबर का झुलझूली गांव में बड़ा असर, बड़े मोटर पंप से खेतों से निकाला जा रहा पानी