नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःउत्तर प्रदेश के तिलपता कंटेनर डिपो में संविदा पर नौकरी करने वाले दो कर्मचारी गुजरात कंटेनर डिपो में आग की चपेट में आ गए. जिस कारण उपचार के दौरान एक की मौत हो गई. वहीं कर्मचारी की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रेटर नोएडा स्थित तिलपता कंटेनर डिपो पर हंगामा किया.
कंटेनर डिपो में कार्यरत कर्मचारी की मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
गुजरात के गांधीनगर कंटेनर डिपो में आग लगने के कारण साथ गए एक कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन किया. वहीं अधिकारियों से मिले आश्वाशन के बाद परिजन वापस लौट गए.
ग्रेटर नोएडा प्रदर्शन
परिजनों ने मृतक निधीश के शव को लेकर ग्रेटर नोएडा तिलपता कंटेनर में प्रदर्शन किया और आर्थिक सहायता की मांग की. मृतक निधीश कल्लूपुरा गांव का रबूपुरा का रहने वाला है. वहीं प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर सूरजपुर थाना के इंस्पेक्टर ने मृतक के परिवार वालों से बात की और मुआवजा देने का आश्वासन दिया.