दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: शिल्पकारों की जगी उम्मीद, कहा- लॉकडाउन में बेची सब्जी - Noida Uttar Pradesh

नोएडा हाट में विजय उत्सव की शुरुआत हो गई है. 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नोएडा हाट में विजय उत्सव मनाया जाएगा. यहां अलग-अलग जिलों से शिल्पकार नोएडा हाट पहुंचे हैं. वहीं शिल्पकारों ने कहा कि 'लॉकडाउन के बाद उम्मीद जागी है. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...

Vijay Utsav begins at Noida Haat
नोएडा हाट में विजय उत्सव

By

Published : Oct 20, 2020, 9:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना काल में सभी काम ठप थे. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई जो अपने गुजर-बसर के लिए रोजाना अलग-अलग जगहों पर दुकान लगाते थे. वहीं अब नोएडा हाट में विजय उत्सव की शुरुआत की गई है. शहर वासियों की खरीदारी और शिल्पकारों की हुनर को पहचान दिलाना आयोजन का मुख्य उद्देश्य है.

नोएडा हाट में विजय उत्सव.

यूपी के अलग-अलग जिलों से शिल्पकार नोएडा हाट पहुंचे हैं. बता दें कि यहां 80 से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं. शिल्पकारों ने क्रोकरी, कालीन, सजावटी सामान, खादी, वस्त्र और फैशनेबल आइटम के स्टाल लगाए हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने शिल्पकारों से बात की और कोरोना काल में रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की है.

शिल्पकार ने बेची सब्जी


विजय उत्सव में क्रोकरी का काम करने वाले मोहम्मद रियाज ने बताया कि वो खुर्जा से यहां स्टॉल लगाने आए हैं. विक्रेता ने बताया कि रविवार के दिन पब्लिक पहुंची थी. फिलहाल काम में मंदा है. लॉकडाउन का शिल्पकार ने दुख बयां करते हुए बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में कर्जा लिया था, उसको चुका नहीं सके, साथ ही उस दौरान पूरी तरह से काम ठप रहा और काफी दिक्कत हुई है. लेकिन विजय उत्सव कार्यक्रम से उम्मीद जगी है. क्रोकरी विक्रेता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गुजर-बसर के लिए सब्जी बेचने का काम किया था.


उम्मीद है कि पटरी पर लौटेगी जिंदगी


सहारनपुर के मोमीन अजीम वुड कार्विंग का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि वो बचपन से वुड कार्विंग का काम कर रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान उम्मीद बांध कर काम कर रहे थे कि जल्द लॉकडाउन खुलेगा और जिंदगी दोबारा से पटरी पर आएगी.



विजयदशमी तक चलेगा विजय उत्सव

लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश के शो विंडो और औद्योगिक इकाई नोएडा में ये पहला आयोजन किया गया है. जिसमें नोएडा हाट में शिल्पकारों का मंच दिया गया है. नवरात्र, दुर्गा पूजा और विजयदशमी को ध्यान में रखते हुए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक विजय उत्सव मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details