नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ITS कॉलेज के परीक्षा केंद्र में मोबाइल से नकल के मामले में एकेटीयू ने की कार्रवाई कर परीक्षा केंद्र को रद कर दिया है. साथ ही 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है.
एमबीए के छात्र कर रहे थे नकल
आईटीएस कॉलेज ग्रेटर नोएडा में परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन से सामूहिक नकल का मामला पकड़ा गया है. नकल करते पकड़े गए छात्र एमबीए के हैं और इनकी कुल संख्या लगभग 200 है. एकेटीयू ने इस परीक्षा केंद्र की तीनों परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. परीक्षाओं को दोबारा से आयोजन किये जाने की तारीख जल्द घोषित की जाएगी.
ITS कॉलेज में नकल करने का वीडियो वायरल. एकेटीयू ने ITS कॉलेज के केंद्र को किया रद
इस परीक्षा केंद्र में होने वाली अगली परीक्षाओं के लिए जी एल बजाज कॉलेज, ग्रेटर नोएडा को सेंटर निर्धारित किया गया है. सभी छात्रों को इसकी सूचना एसएमएस द्वारा दे दी गयी है. यह केंद्र समीपवर्ती होने के कारण निर्धारित किया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को असुविधा न हो.
एकेटीयू ने ITS पर लगाया भारी जुर्माना
मोबाइल फोन से परीक्षा केंद्र में नकल करने के वायरल वीडियो पर सख्ती दिखाते हुए एकेटीयू ने ITS कॉलेज पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है. इस मामले पर कॉलेज का कोई भी प्रबन्ध मीडिया से बात करने को राजी नहीं हुआ.