नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर पैसे न देने पर बस कंडक्टर की धुनाई करता दिखाई दे रहा है.
दारोगा की दबंगई का Video हुआ वायरल, पैसे न देने पर बस कंडक्टर को पीटा - ईटीवी
इंस्पेक्टर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर बस कंडक्टर की धुनाई करता दिखाई दे रहा है.
पैसे न देने पर धुनाई
आरोप है कि गाड़ी के पूरे कागजात होने के बावजूद भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उससे 5 हज़ार रुपये की मांग की और पैसे न देने पर उसकी पीटाई कर दी. आरोपी रामरत्न सिंह जिले में ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है.
वारदात बस में लगे कैमरे में कैद
कंडक्टर की पिटाई की पूरी वारदात बस में लगे कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर की दादागिरी यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जाने लगा.
अभी तक मामला दर्ज नहीं
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग में हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में एसपी देहात रणविजय सिंह ने मामले के संज्ञान में आते ही जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि वह पीड़ित बस कंडक्टर का इंतज़ार कर रही है.