नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. 20 राज्यों की 91 सीटों पर आज यानी 11 अप्रैल को वोटिंग हुई. गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. इन दोनों हॉट सीटों से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें लोग अपना वोट किस पार्टी को दे रहे हैं, वो दिख रहा है. आपको बता दें, मतदान की गोपनीयता भंग करना कानूनन अपराध है.
सबसे पहले गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान युग सिसोदिया नाम के युवक पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगा. जिलाधिकारी ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.
जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई थी कि युग सिसोदिया नाम के युवक ने मतदान के समय फोटो खींचकर उसे फेसबुक पर डाला है.