नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःनोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित गर्ल्स हॉस्टल के पास कार से स्टंट करने का एक वीडियो सामने आया है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और युवकों सहित गाड़ी की पहचान करने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है.
वीडियो में देर रात कुछ युवकों द्वारा गाड़ी के बोनट पर बैठकर सिगरेट के छल्ले उड़ाते देखे जा रहे हैं. वहीं कुछ युवक गाड़ी का गेट खोलकर चलती हुई गाड़ी पर स्टंट किया जा रहा है. इसका वीडियो गर्ल्स हॉस्टल की बालकनी से कुछ लोगों ने बनाया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
नोएडाः गर्ल्स हॉस्टल के पास कार से स्टंट करने का वीडियो वायरल - video of car stunt near girls hostel
नोएडा के नॉलेज पार्क थाना स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल के पास देर रात कुछ युवकों द्वारा कार पर स्टंट करने का वीडियो सामने आया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
गर्ल्स हॉस्टल के पास कार स्टंट