नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरी लागू होने के बाद भी ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन से ज्यादा बाइकर्स कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए हैं. एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कई बाइक सवार एक्सप्रेस-वे पर बाइक के साथ करतब करते दिखाई दे रहे हैं.
आए दिन यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोमांच की चाह में युवा तेज रफ्तार से दो चार होते हुए करतब करते नजर आते हैं. जो खुद की जान तो जोखिम में डालते ही हैं. वहीं दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने से बाज नहीं आते हैं.
सामने आया बाइक स्टंट का वीडियो
बाइकर्स के स्टंट करने का वीडियो सामने आया है. जिसमें ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे एक दर्जन से ज्यादा बाइक सवार स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियों में बाइक सवार बाइक पर खड़े होकर एक टायर पर बाइक उठाते हुए दिखाई दे रहें हैं.
जान से खिलवाड़, इंतजामात नाकाफी!
आपको बता दें जहां यमुना एक्सप्रेस-वे अपने शुरुआती दौर से हादसों की भेंट चढ़ गया था. वहीं एक दशक बीतने के बाद भी यमुना प्राधिकरण इन हादसों पर लगाम लगाम लगाने में नाकाम रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना होने के चलते आये दिन यमुना एक्सप्रेस-वे पर गंभीर हादसे होते हैं.
हर बार किए जाते हैं दावें
हालांकि हर हादसे के बाद यमुना प्राधिकरण की तरफ से तमाम दावे किए जाते हैं और हर एक बार नया एक्शन प्लान तैयार किया जाता है, लेकिन ये सभी एक्शन प्लान रफ्तार के शौकीन युवाओं के आगे बौने साबित हो जाते हैं.
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ऐसे में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मौजुदा ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर सवाल उठता है. इन युवाओं की स्टंट करने की तस्वीरें सामने आने पर यमुना प्राधिकरण क्या कार्रवाई करता है. ये पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.