दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पार्किंग ठेकेदार समेत 4 गिरफ्तार - नोएडा में मारपीट का वीडियो

नोएडा सेक्टर -24 स्थित एक मॉल के बाहर पार्किंग के बाहर सोमवार को हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ठेकेदार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. नोएडा में मारपीट के वीडियो को वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 12, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 10:54 AM IST

दिल्ली /नोएडा : नोएडा सेक्टर -24 स्थित एक मॉल में एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर मुकेश किशनानी ने बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी समाप्त कर जैसे ही किशनानी और कंपनी के कर्मचारी बाहर निकले मॉल के पार्किंग ठेकेदार और उसके आदमियों ने उनके साथ मारपीट की. नोएडा में मारपीटकी इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो (Video of assault) बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. नोएडा में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और इस मामले में नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मोदी मॉल पार्किंग में मारपीट करने वाले पार्किंग ठेकेदार समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार (4 including contractor arrested) किया है.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, Video Viral

वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1 में रहने वाले मुकेश किशनानी रैप इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर हैं. सोमवार को उन्होंने मोदी मॉल में नितिन कुमार व अनुराग पाल आदि कर्मचारियों को बर्थ डे पार्टी में आमन्त्रित किया था. पार्टी के बाद मोटरसाइकिल अपाचे चालक अनुरागपाल मॉल से बाहर निकलकर पार्किंग के गेट पर खड़ा था. तभी पार्किंग के ठेकेदार व उसके कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल चालक को गेट से जल्दी हटने को लेकर मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद नितिन कुमार पत्नी के साथ गाड़ी लेकर पार्किंग के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके कर्मचारी के साथ पार्किंग के ठेकेदार व उसके कर्मचारी मारपीट कर रहे हैं. नितिन पार्किंग गेट पर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिसका वीडियों सोशल मीडिया ग्रुप, ट्वीटर व सोशल मीडिया के अन्य चैनलों पर वायरल हो रहा था. इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-24 पर धारा 147/323/504 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें मंगलवार को चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

मारपीट मामले में पार्किंग ठेकेदार समेत 4 गिरफ्तार

एडीसीपी नोएडा का कहना : मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आज थाना सेक्टर-24 पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्त संतोष, सौरभ, आनन्द और मिथलेश को मॉल पार्किंग से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में छानबीन जारी है और का अन्य नाम सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-नोएडा में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 12, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details