दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: गार्ड मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, परिजनों ने घेरा थाना - police station

ग्रेटर नोएडा ईकोटेक प्रथम थाना एरिया में बीते दिनों हुई सिक्योरिटी गार्ड सोनू की मौत मामले में पुलिस कार्रवाई से परिजन संतुष्ट नहीं हैं. जिसको लेकर पीड़ित परिजनों ने थाने का घेराव किया. साथ ही उचित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

greater noida
गार्ड की मौत मामले में पुलिस कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट.

By

Published : Sep 24, 2020, 6:42 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: गार्ड की मौत के बाद पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट दादुपुर के ग्रामीणों ने इकोटेक 1 कोतवाली का घेराव किया. साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की. पीड़ित परिजनों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन

ग्रेटर नोएडा इकोटेक प्रथम एरिया में बीते दिनों हुई सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव किया और पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करने की पीड़ितों ने मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि पुलिस के द्वारा बताई गयी स्टोरी में कई पेंच हैं.

मृतक गार्ड और दूसरा सिक्योरिटी गार्ड दोनों के आपस में अच्छे संबंध थे तो आखिर कैसे दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए और सोनू की हत्या हो गई. पीड़ितों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

2 दिन पूर्व कंपनी में हुई थी हत्या गार्ड की

ग्रेटर नोएडा ईकोटेक प्रथम थाना एरिया में बीते दिनों हुई सिक्योरिटी गार्ड सोनू की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं. मृतक के परिजन व दूसरे सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों के द्वारा आज इकोटेक थाना का घेराव किया गया और पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की गई कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक सोनू और दूसरा सिक्योरिटी गार्ड के भी काफी अच्छे संबंध हैं तो आखिर कैसे एक दूसरे के बीच विवाद हो गया, जिसमें सोनू की मौत हो गई थी. फिलहाल मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस के द्वारा बनाई गई जो स्टोरी है. उसमें कई तरह के पेंच हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details