दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एनसीआर में लूट की वारदात करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार - नोएडा न्यूज

नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी और लूट के 13 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये हैं.

Vicious rogue arrested for robbery in NCR
एनसीआर में लूट की वारदात करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2020, 11:30 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने दर्जनभर से अधिक लूट और चोरी के मोबाइल, कार और चाकू बरामद किया है. आरोपी एनसीआर के कई प्रदेशों में चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

एनसीआर में लूट की वारदात करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार चोर जिसका नाम इमरान है पुलिस ने इसे थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 दल्लूपुरा से गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी व लूट के 13 मोबाइल फोन मिले है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दी गई है. जगह जगह से चोरी किये हुए मोबाइल फोल व एक सेंट्रो कार और एक अवैध चाकू बरामद हुए हैं.


गाजियाबाद का रहने वाला है आरोपी
लूट और चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार आरोपी के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली में किराए का मकान लेकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता है. यह मूल रूप से गाजियाबाद के कैला भट्टा का रहने वाला है. इसके अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जायजा ले रही है. साथ ही आरोपी के साथ और कितने लोग शामिल हैं इसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details