दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, नोएडा पुलिस पूछताछ में जुटी - interrogation

दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी की सैकड़ों वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के लैपटॉप, तमंचा, कारतूस, कैश और स्कूटी समेत कई सामान बरामद की है. आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी वी. गंगेश पुत्र वीरामणि के रूप में हुई है.

Vicious crook who broke glass of vehicles and robbed them in an encounter
Vicious crook who broke glass of vehicles and robbed them in an encounter

By

Published : Jun 9, 2022, 6:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी की सैकड़ों वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. नोएडा सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश पुलिस को देखते ही वापस भागने लगा. शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया.

आरोपी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस जवानों ने शातिर को फौरन दबोच लिया. इसके बाद लहूलुहान हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, नोएडा पुलिस पूछताछ में जुटी

नोएडा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के लैपटॉप, तमंचा, कारतूस, कैश और स्कूटी समेत कई सामान बरामद की है. आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी वी. गंगेश पुत्र वीरामणि के रूप में हुई है. पता चला है कि उसके कब्जे से बरामद 16000 रुपए कैश उसने चोरी के लैपटॉप बेचकर कमाए थे. आरोपी ने पूछताछ में चोरी की वारदाता में शामिल होने की बात कबूल की है.

कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, नोएडा पुलिस पूछताछ में जुटी



एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश रोज गाड़ियों का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी कर रहा था. जो पुलिस के लिए सरि दर्द बना हुआ था. काफी समय से इसकी तलाश की जा रही थी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल उसकी हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details