नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए आरोपी का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी हुई है.
कई धाराओं में पहले से हैं मामले दर्ज
पुलिस ने शातिर चोर राहुल को कोतवाली सेक्टर 39 स्थित सलारपुर यू-टर्न के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए आरोपी का एक साथी बुलंदशहर निवासी रवि फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं के तहत मामले पहले से दर्ज हैं.