दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चोरी की 10 बाइक के साथ शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे - सीओ 1 श्वेताभ पांडे

सीओ 1 श्वेताभ पांडे ने बताया कि राहुल मेरठ का रहने वाला है. उसके खिलाफ चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत 15 मामले पहले से दर्ज हैं. आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है.

Vicious bike thief arrested by Noida Police

By

Published : Oct 6, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए आरोपी का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुटी हुई है.

शातिर वाहन चोर को पुलिस ने पकड़ा

कई धाराओं में पहले से हैं मामले दर्ज
पुलिस ने शातिर चोर राहुल को कोतवाली सेक्टर 39 स्थित सलारपुर यू-टर्न के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए आरोपी का एक साथी बुलंदशहर निवासी रवि फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं के तहत मामले पहले से दर्ज हैं.


बता दें कि पिछले दिनों ही पचास हजार का इनामी बदमाश मोनू मेरठ निवासी पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था. पुलिस का दावा है कि उस इनामी बदमाश के फरार होने में गिरफ्तार आरोपी राहुल ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया
सीओ 1 श्वेताभ पांडे ने बताया कि राहुल मेरठ का रहने वाला है. उसके खिलाफ चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत 15 मामले पहले से दर्ज हैं. आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है. पूछताछ में पता चला कि चोरी, लूट और डकैती की कई वारदात में वह दोस्तों के साथ शामिल रहा है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा.

Last Updated : Oct 6, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details