दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विदेशी षडयंत्र और पैसे का इस्तेमाल कर दंगा भड़काया गया: VHP अध्यक्ष आलोक कुमार - CAA

शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-9 में एक कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि दिल्ली हिंसा सुनियोजित तरीके से की गई है, जिसमें विदेशी फंडिंग भी की गई है.

VHP president alok kumar statement on delhi violence
VHP राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार का दिल्ली हिंसा पर बयान

By

Published : Feb 28, 2020, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने नोएडा सेक्टर-9 में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के चलते दिल्ली हिंसा सुनियोजित तरीके से की गई है, जिसमें विदेशी फंडिंग भी की गई है.

VHP राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार का दिल्ली हिंसा पर बयान

'दिल्ली हिंसा, सोची समझी साजिश'

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि दिल्ली हिंसा भड़काई गई है. 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं. अवैध जखीरे से हिंसा भड़काई गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं और पूर्व तैयारी के बगैर ऐसा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कि दिल्ली हिंसा की जांच होनी चाहिए क्योंकि यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है.

CM केजरीवाल की करी तारीफ

आलोक कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आप पार्षद पर कार्रवाई की तारीफ की और कहा कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई हो और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

'विदेशी षडयंत्र और विदेशी पैसे का हुआ इस्तेमाल'

भारत के एक समुदाय को नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर गलत जानकारी दी गई है. उन्हें बरगलाया गया और कहा गया कि तीन पीढ़ियों की जानकारी देनी होगी नहीं तो डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा. झूठे प्रचार के चलते लोगों को भ्रमित किया गया है. विदेशी षडयंत्र और विदेशी पैसे का इस्तेमाल कर दंगा भड़काया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details