दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सावन के पहले सोमवार को सनातन धर्म मंदिर में दिखा सन्नाटा

नोएडा के सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर में कोरोना संक्रमण की वजह से सावन के पहले सोमवार को सन्नाटा नजर आया. हालांकि इससे पहले इस मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हुआ करती थी. सनातन धर्म मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए अनोखी व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु शिवलिंग को न छुएं.

Very few devotees worshiped at Sanatan Dharma temple in Noida on first Monday of Sawan
कोरोना वायरस कोरोना का डर शिव मंदिर नोएडा सनातन धर्म मंदिर सावन का पहला सोमवार श्रद्धालु पूजा

By

Published : Jul 6, 2020, 12:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर में सावन के पहले सोमवार को सन्नाटा दिखाई दिया. हालांकि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए इंतजाम पुख्ता किए गए हैं. मंदिर प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए अनोखी व्यवस्था की गई है. ताकि शिवलिंग को लोग न छुए और संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.

सनातन धर्म मंदिर में छाया सन्नाटा



शिवलिंग पर जलाभिषेक की खास व्यवस्था

सेक्टर 19 के सनातन धर्म मंदिर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतेजामात किए गए हैं. मंदिर में पूजा के लिए एक बार में 5-6 लोगों को ही एंट्री दी जा रही है. वहीं मंदिर के अंदर किसी भी तरह की पूजा सामग्री चढ़ाने की इजाजत नहीं दी गई है.

सनातन धर्म मंदिर की शिवलिंग

मंदिर में पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मार्किंग की गई है, ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके. मंदिर में खासतौर पर जुगाड़ करने वाली चीज वही है. शिवलिंग को श्रद्धालु न छुएं इसके लिए एक विशेष रूप से व्यवस्था की गई है.

मंदिर प्रशासन की ओर से मशीन लगा दी गई है ताकि लोग शिवलिंग को बिना छुए जल चढ़ा सकें. हालांकि सावन के पहले सोमवार में मंदिरों में पैर रखने की जगह नहीं होती थी. वहीं कोरोना काल के दौरान सावन के पहले सोमवार में श्रद्धालु की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details