नई दिल्ली: कोरोना की मार झेल रहे लोग अब महंगाई की मार झेलने को मजबूर हैं. त्यौहारी सीजन में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज की कीमत 70 से 80 रुपये प्रति किलो हो गई है.सब्जी विक्रेताओं का मानना है कि जमाखोरी के कारण सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.
सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, ग्रेटर नोएडा की तुगलपुर मंडी में प्याज 70 के पार - प्याज बढ़ती कीमत तुगलपुर मंडी ग्रेटर नोए़डा
एक तरफ कोरोना और लॉकडाउन की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब लोगों को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है. सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.
ग्रेटर नोएडा की तुगलपुर मंडी में प्याज 70 के पार
ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि फेस टू से ही सब्जी महंगी आ रही है. क्योंकि जिस हिसाब से सब्जियों की पैदावार होनी चाहिए उस हिसाब से किसान हरि सब्जियां पैदा नहीं कर रहे, जिसके कारण सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल प्याज 70 से 80 रुपये, आलू 50 और टमाटर 60 रुपये प्रति किलो है.