दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में आने वालों को अब नहीं होगी पार्किंग की समस्या - नोएडा में पार्किंग की समस्या

नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जहां भी वैध पार्किंग निर्धारित की गई है. उन जगहों पर बहुत जल्द साइन बोर्ड लगाए जाएंगे और पार्किंग स्थल पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस तरह की ड्रेस दी जाएगी कि लोगों को पार्किंग स्थान का पता लग सके.

Valid parking has been determined in Noida
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह

By

Published : Aug 8, 2021, 12:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में अब पार्किंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि अब आप गूगल के माध्यम से गाड़ी में बैठे-बैठे ही नोएडा के ऑथराइज पार्किंग स्थान खोज सकते हैं और अपनी गाड़ी सुरक्षित और उचित स्थान पर पार्क कर सकते हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह ने कहा कि जहां भी वैध पार्किंग निर्धारित की गई है. उन जगहों पर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बहुत जल्द ही साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पार्किंग स्थल पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस तरह की ड्रेस दी जाएगी. ताकि लोगों को पार्किंग स्थान का पता लग सके.

डीसीपी ट्रेफिक गणेश प्रसाद साह ने बताया कि नोएडा एक हाईटेक सिटी है. यहां लोगों की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर आती है. लोगों को परेशान होना पड़ता है. जिसे ध्यान में रखते हुए यह योजना चलाई गई है. लोग अब गूगल के माध्यम से अपने आसपास के पार्किंग स्थल को आसानी से खोज सकेंगे. नोएडा में तेजी से बढ़ती गाड़ियों की संख्या के दबाव के चलते अक्सर देखा गया है कि लोग पार्किंग स्थानों पर नहीं जाते है.

नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह

जिसके चलते या तो लोगों की गाड़ियों के चालान काटते हैं या फिर उनके साथ कोई ना कोई हादसा हो जाता है. जिसे ध्यान में रखकर नोएडा में 60 से अधिक स्थानों पर सरफेस पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं. जिन्हें पूरी तरीके से गूगल पर अपडेट करने का काम किया जा रहा है. नोएडा के सेक्टर अट्ठारह में बहुमंजिला पार्किंग है तो वहीं 34 स्थानों पर सरफेस पार्किंग चल रही है. कई अन्य जगहों पर भी बहुमंजिला पार्किंग बनाने का काम चल रहा है जो जल्द ही गूगल मैप दर्शना शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि पार्किंग की बेहतर सुविधा नोएडा प्राधिकरण की मदद से बनाने का काम किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा और लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि बहुमंजिले पार्किंग की स्थिति यह है कि सैकड़ों गाड़ियां वहां आसानी से खड़े किए जा सकते हैं. साथ ही अन्य जो सरफेस पार्किंग है वहां भी लोग अपनी गाड़ियां खड़ी कर मॉल, बाजार या अन्य किसी अपने जरूरी काम के लिए जा सकते हैं. जो गूगल के माध्यम से उन्हें बहुत आसानी से मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें:-अल कायदा ने IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की दी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

गूगल के माध्यम से लोगों को आसानी से पार्किंग मिल जाने के चलते जाम की समस्या के साथ ही गाड़ियों की अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगी. साथ ही वाहनों में होने वाली चोरियों से भी काफी राहत मिलेगी. वही बहुमंजिला पार्किंग में गाड़ियों को पार्क करने वालों को प्राधिकरण की तरफ से रिक्शा की भी सुविधा दी जाएगी. ताकि उन्हें आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना उठानी पड़े.

यह भी पढ़ें:-Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

ABOUT THE AUTHOR

...view details