नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में अब पार्किंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि अब आप गूगल के माध्यम से गाड़ी में बैठे-बैठे ही नोएडा के ऑथराइज पार्किंग स्थान खोज सकते हैं और अपनी गाड़ी सुरक्षित और उचित स्थान पर पार्क कर सकते हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह ने कहा कि जहां भी वैध पार्किंग निर्धारित की गई है. उन जगहों पर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बहुत जल्द ही साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पार्किंग स्थल पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस तरह की ड्रेस दी जाएगी. ताकि लोगों को पार्किंग स्थान का पता लग सके.
डीसीपी ट्रेफिक गणेश प्रसाद साह ने बताया कि नोएडा एक हाईटेक सिटी है. यहां लोगों की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर आती है. लोगों को परेशान होना पड़ता है. जिसे ध्यान में रखते हुए यह योजना चलाई गई है. लोग अब गूगल के माध्यम से अपने आसपास के पार्किंग स्थल को आसानी से खोज सकेंगे. नोएडा में तेजी से बढ़ती गाड़ियों की संख्या के दबाव के चलते अक्सर देखा गया है कि लोग पार्किंग स्थानों पर नहीं जाते है.
जिसके चलते या तो लोगों की गाड़ियों के चालान काटते हैं या फिर उनके साथ कोई ना कोई हादसा हो जाता है. जिसे ध्यान में रखकर नोएडा में 60 से अधिक स्थानों पर सरफेस पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं. जिन्हें पूरी तरीके से गूगल पर अपडेट करने का काम किया जा रहा है. नोएडा के सेक्टर अट्ठारह में बहुमंजिला पार्किंग है तो वहीं 34 स्थानों पर सरफेस पार्किंग चल रही है. कई अन्य जगहों पर भी बहुमंजिला पार्किंग बनाने का काम चल रहा है जो जल्द ही गूगल मैप दर्शना शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि पार्किंग की बेहतर सुविधा नोएडा प्राधिकरण की मदद से बनाने का काम किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा और लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.