दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में घने कोहरे का कहर, कम की गई सरकारी बसों की स्पीड

ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते लगातार हो रहे हादसों के बाद, संबंधित विभाग ने रोडवेज बसों की गति पर लगाम लगाई है. रोडवेज बस अब 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर दौड़ेंगी.

uttar pradesh roadways bus speed reduced
कोहरे के चलते लिया निर्णय

By

Published : Dec 24, 2020, 4:55 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश रोडवेज बस ने कोहरे के कारण बढ़ते हादसों पर रोडवेज बसों की स्पीड पर लगाम लगाई है. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा रोडवेज अधिकारी एआरएम लव कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कोहरे के चलते हाईवे पर दूसरे वाहन दिखाई नहीं देते हैं. जिसके चलते प्रशासन की तरफ से आदेश जारी हुआ है.

कोहरे के चलते लिया निर्णय

आदेश में कहा गया है कि वाहनों की स्पीड थोड़ी कम की जाए. पहले रोडवेज बसें 80 किलोमीटर, अब 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रोडवेज बस सड़क पर दौड़ेंगी. क्योंकि सड़क पर कोहरे के चलते लगातार हादसे होते हैं.

यह भी पढ़ेंः-प्रदूषित शहरों में नंबर वन पर ग्रेटर नोएडा और दूसरे स्थान पर नोएडा, AQI 450

रोडवेज अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर बस के चालक, परिचालक के नेत्र जांच भी कराई जाती है, जिसमें वह अगर अनफिट पाए जाते हैं, तो उन्हें इलाज की सलाह दी जाती है. उसके बाद ही उन्हें बस चलाने की अनुमति दी जाती हैं. हालांकि रात्रि में फिट चालकों को ही बस चलाने की अनुमति दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details