नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आसान किस्त योजना का शुभारंभ किया. योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बकायदारों की लिस्ट तैयार की है.
बिजली विभाग की इस स्कीम के तहत 76 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ - उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड
UPPCL ने आसान किस्त योजना का शुभारंभ किया. योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बकायदारों की लिस्ट तैयार की है.
पंजीयन करें और स्कीम का लाभ उठाएं
नोएडा के सेक्टर 16 चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह आसान किस्त योजना उन घरेलू बकायदारों के लिए हैं जो 4 किलोवॉट तक का लोड इस्तेमाल कर रहे हैं. योजना के तहत बकायेदार पंजीयन करें और स्कीम का लाभ उठाएं.
शहरी क्षेत्र के बकायेदार 12 किस्तों में पैसा जमा करने की सुविधा और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 किस्तों में पैसा जमा करने की सुविधा स्कीम के तहत दी जा रही है.
स्कीम का रजिस्ट्रेशन उपखंड कार्यालय, अधिशासी अभियंता कार्यालय और सीएससी में करा सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि अगर गौतमबुद्ध नगर में बात करें तो इस स्कीम के तहत 76 हजार से ज्यादा बकायेदार हैं और अगर सभी लोग इसका फायदा उठाते हैं तो उनपर से स्कीम के तहत तकरीबन 65 करोड़ माफ़ किया जाएगा.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कीम के तहत बकायेदार अगर रेजिस्ट्रेशन नहीं करता है और विद्युत विभाग को बिल भी नहीं जमा करता है. तो ऐसी स्थिती में बिजली विभाग उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगा.