नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुदीक्षा भाटी के फरिजनों को पत्र लिख कर शोक प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी. प्रियंका गांधी ने सुदीक्षा भाटी के परिजनों को पत्र में लिखा कि आपकी बेटी सुदीक्षा भाटी के साथ घटी घटना और उनकी मृत्यु की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया.
प्रियंका गांधी ने सुदीक्षा भाटी के परिजनों को भेजा पत्र, लिखा-हम आपके साथ हैं - सुदीक्षा भाटी के परिजनों को भेजा पत्र
सुदीक्षा भाटी के परिजनों को कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र भेजकर शोक प्रकट किया. पत्र में उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं. आपकी बेटी सुदीक्षा भाटी के साथ घटी घटना और उनकी मृत्यु की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया.
प्रियंका गांधी पत्र
पत्र में उन्होंने लिखा कि सुदीक्षा बेहद होनहार और बहादुर लड़की थी. मैंने उनके कुछ भाषण सुने. सुदीक्षा लड़कियों को होने वाली दिक्कतों को दिल से अनुभव करती थीं. उनके दिल में लड़कियों की शिक्षा और अपने परिवार को लेकर एक जज्बा था. इसी जज्बे के चलते उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया.