दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: बारिश के बीच एक्सपोमार्ट पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी - बारिश के बीच पहुंचे एक्सपोमार्ट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बारिश के बीच ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट पहुंचे जहां एक निजी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.

UP CM Yogi reached Noida Expomart
बारिश के बीच एक्सपोमार्ट पहुंचे सीएम योगी

By

Published : Sep 22, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 6:41 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बारिश के बीच ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट पहुंचे, जहां एक निजी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. करीब घंटे भर चलने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री दादरी के मिहिर भोज कॉलेज जाएंगे और सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. एक किलोमीटर दूर ही गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है. हर किसी को चेक करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है. सीएम के साथ जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, सीपी आलोक सिंह समेत तमाम लोग मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, आज होंगे रवाना

बता दें कि सीएम के दौरे के मद्देनजर एक्सपोमार्ट से लेकर दादरी तक का क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सभी निर्माणाधीन इमारतों को खाली करा लिया गया है. ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ अभी मौजूद हैं. जहां घंटे भर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Oct 17, 2021, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details