नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जिला अस्पताल के बाहर कचरे में PPE किट पड़ी मिली. इसको लेकर सीडीओ ने जांच के आदेश दिए. कोरोना वायरस से बचने के लिए इलाज के दौरान सभी डॉक्टरों को ये किट दी जाती है.
जिला अस्पताल के बाहर डस्टबिन में PPE किट मिलने से हड़कंप मच गया. इस्तेमाल की हुई किट डस्टबिन में पड़ी हुई मिली. स्वास्थ विभाग की लापरवाही के कारण यूज्ड पीपीई किट डस्टबिन में फेकने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है.
जिला अस्पताल के बाहर डस्टबिन में पड़ी मिली PPE किट के विषय में नियम है कि किट को इस्तेमाल के बाद डिस्ट्रॉय (नष्ट) कर दिया जाता है. नियमानुसार इसको किसी खाली जगह पर जलाया भी जा सकता है.