नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में स्वाट टीम प्रभारी (SWAT Team) द्वारा मुलजिम को छोड़ने के नाम पर 25 लाख रुपये और क्रेटा कार लिए जाने के मामले में जहां स्वाट टीम प्रभारी और एक कांस्टेबल को बर्खास्त किया गया है, वहीं अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार नोटिस सभी पुलिसकर्मियों (Noida Police) को बयान देने के लिए दी गई थी. जिसमें अब तक पुलिस लाइन में बताया जा रहा है कि नाै पुलिसकर्मियों ने अपनी आमद कर दी है और सरकारी असलहे जमा कर दिए हैं.
वहीं स्वाट टीम प्रभारी (SWAT Team)अभी भी फरार हैं. कांस्टेबल अमरीश भी नोटिस नहीं लिया है. सावेज खान स्वाट प्रभारी के मूल पता तस्दीक ना होने पर पुलिस अन्य संसाधनों के माध्यम से अब नोटिस तामिल करने का काम करने में लगी हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया का भी सहयोग लिया जा रहा है. रिश्वत लेकर मुलजिम को छोड़ने के मामले में बर्खास्त हुए स्वाट टीम प्रभारी सावेज खान के मूल निवास हरदोई में पता तस्दीक न होने के बाद अब नोएडा पुलिस (Noida Police) सावेज के निवास स्थान तस्दीक करने (Noida Police searching SWAT team in-charge's house) में लगी हुई है. साथ ही अन्य संसाधनों के माध्यम से नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःस्वाट टीम रिश्वत मामला: फरार नौ पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में की आमद