नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 18 रेडिसन ब्लू होटल में अर्बन इनोवेशन समिट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शहरों के प्राधिकरण और निगम के अधिकारियों ने एनसीआर सहित सभी शहरों को स्मार्ट बनाया जाए उस पर सुझाव रखे.
नोएडा: शहरों को स्मार्ट बनाएगा अर्बन इनोवेशन समिट - Urban Innovation Summit
नोएडा में 18 रेडिसन ब्लू होटल में अर्बन इनोवेशन समिट का आयोजन किया गया. जहां NCR के शहरों को स्मार्ट बनाने पर सुझाव रखा गया.
'जल बचाना बेहद जरूरी'
जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह ने कई मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि जल संसाधनों को बचाना बेहद जरूरी, नदियों के स्वरों को विदा ले जाने को देखते हुए उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि मुझे को पुराने स्वरूप में लाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि दो बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. जल संरक्षण और दूसरा सीवेज ट्रीटमेंट और मैनेजमेंट. इस्तेमाल किया गया पानी का 80 प्रतिशत सीवेज के जरिए बाहर निकलता है. ऐसे में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट दुरुस्त होना चाहिए. ठीक-ठाक वाटर वाटर का इस्तेमाल खेती, गार्डन और इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल किया जा सकता है.
'अधिकारी मौजूद रहे'
कार्यक्रम में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यूपी सिंह, नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन, डिपार्टमेंट ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन के सचिव परमेश्वरम अय्यर सहित कई अधिकारी शामिल रहे. स्मार्ट सिटी और जल संचयन को लेकर समिट में मंथन किया गया.