दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

देवरिया में महिला कार्यकर्ता की पिटाई: यूपी महिला आयोग भेजेगा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस - विमला बाथम

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने कहा कि यह बहुत अशोभनीय और चिंतनीय है कि महिला का विरोध करने पर उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता मारपीट कर रहे हैं. महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि नोटिस उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भेजा जाएगा, जो लोग वीडियो में महिला की पिटाई कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की मांग करेगा.

UP Women Commission chairperson Vimala Batham on case of assault on Congress worker Tara Yadav
देवरिया कांग्रेस देवरिया कांग्रेस तारा यादव तारा यादव मारपीट उत्तर प्रदेश महिला आयोग विमला बाथम विमला बाथम कांग्रेस कार्यकर्ता तारा यादव

By

Published : Oct 11, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता तारा यादव से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महिला से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद काफी निंदा की जा रही है. उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने मामले में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी करने को कहा है. साथ ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया है.

'महिला कार्यकर्ता को पीटा जाना बहुत अशोभनीय'
'महिला की पिटाई अशोभनीय और चिंतनीय'

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि ये मामला अशोभनीय और निंदनीय है. उत्तर प्रदेश महिला आयोग कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को नोटिस जारी कर वीडियो में मारपीट करने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग करेगा.

उन्होंने कहा कि यह बहुत अशोभनीय और चिंतनीय है कि महिला का विरोध करने पर उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता मारपीट कर रहे हैं. महिला आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि नोटिस उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भेजा जाएगा. और जो लोग वीडियो में महिला की पिटाई कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की मांग करेगा.


'ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए'

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी महिला सुरक्षा और हितों की बात करती है, उनके कार्यकर्ता महिला की पिटाई कर देते हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी को मामले में संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details