नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के नोएडा सेक्टर 108 कमिश्नर ऑफिस से 'मिशन शक्ति' के तहत जागरुकता वाहन रवाना किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, कमिश्नर आलोक सिंह मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कॉउंसलिंग सेंटर, जिले के हर थाने में 2 इंस्पेक्टर जो महिला समस्याओं के समाधान के लिए तैनात हैं, वीमेन सर्वाइवर के लिए (मानसिक और आर्थिक) मदद के लिए काम कर रहा है.
'नारी शक्ति का उत्थान है मिशन का उद्देश्य'
उत्तर प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष विमला बाथम ने बताया कि मिशन शक्ति एक बड़ा अभियान है. पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है. माता के शक्ति रूपा नौ स्वरूप को नारी शक्ति के रूप में जानते हैं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति का उत्थान है. ऐसा देखा गया है कि कई बार नारी मन की पीड़ा बयां नहीं कर पाती है. मिशन के तहत नारी निर्भय, सशक्तिकरण किया जाएगा. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कई घटनाएं देखने को मिली हैं. ऐसे में महिला को सशक्त बनाना और उसके उत्थान के लिए मिशन शक्ति शुरू किया गया है.