ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए सख्त हुआ UP महिला आयोग, तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश - UP Women Commission became strict on women issue

अध्यक्ष विमला बाथम ने गौतमबुद्ध नगर के कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किये जायें.

महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए सख्त हुआ UP महिला आयोग
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की.

अध्यक्ष विमला बाथम ने गौतमबुद्ध नगर के कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किये जायें. साथ ही महिला उत्पीड़न करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाये ताकि किसी भी महिला का उत्पीड़न न हो सकें.

महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए सख्त हुआ UP महिला आयोग

बैठक में तत्काल कार्रवाई के दिए गए निर्देश
विमला बाथम ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, शादी विवाह अनुदान योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा सर्वे करते हुये प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को संचालित योजना का लाभ उपलब्ध कराया जायें. ताकि सरकार की जो मंशा है उसको पूर्ण किया जा सकें.

इस अवसर पर उनके द्वारा पीड़ित महिलाओं की सुनवाई की गयी. साथ ही मौके पर उपस्थित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुये कहा कि महिला उत्पीड़न के जो प्रकरण आपके कार्यालय में लम्बित है, उन प्रकरण में तत्काल सुनवाई करते हुये उनको निस्तारण करने की कार्रवाई की जाएं.

इस महत्वूपर्ण समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, एसपी ग्रामीण, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, महिला थानाध्यक्ष और अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details