दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: परिवहन मंत्री ने ग्रामीण इलाकों में चलने वाली 5 बस सेवाओं का किया शुभारंभ - उत्तर प्रदेश परिवहन

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने ग्रामीण इलाकों में चलने वाली पांच बस सेवाओं का शुभारंभ किया. अशोक कटारिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने ग्रेटर नोएडा बस डिपो और नोएडा बस डिपो को 200 नई बसें उपलब्ध कराई हैं.

up Transport Minister launches 5 bus services
परिवहन मंत्री ने ग्रामीण इलाकों में चलने वाली 5 बस सेवाओं का किया शुभारंभ

By

Published : Jan 31, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा बस डिपो पहुंचे उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने ग्रामीण इलाकों में चलने वाली पांच बस सेवाओं का शुभारंभ किया और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. परिवहन राज्य मंत्री ने अपने भाषण के दौरान परिवहन विभाग से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए डिजिटलाइजेशन की बात की और कहा इसे जल्द लागू किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया पहुंचे नोएडा
'जनता की मांग पर शुरू की बसें'
अशोक कटारिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने ग्रेटर नोएडा बस डिपो और नोएडा बस डिपो को 200 नई बसें उपलब्ध कराई हैं. उसी के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा बस डिपो से पांच बसें ग्रामीण इलाकों में ट्रांसपोर्ट की सुचारू व्यवस्था के लिए चालू की गई है.
'हवाई अड्डों की सुविधा देगा रोडवेज'
परिवहन राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के द्वारा 100 शिशु स्तनपान केंद्र बनाएं जाएंगे. जिससे माताओं-बहनों को सम्मान और सुरक्षित अवसर प्रदान करेंगे. जो सुविधाएं पहले हवाई अड्डे पर मिलती थी, अब उसे रोडवेज में भी लागू किया जाएगा. वहीं दिव्यांगों के लिए 100 दुकाने बनाई जाएंगी ताकि दिव्यांगों का सशक्तिकरण हो. 50% महिलाएं और 50% पुरुषों को दुकानें दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया पहुंचे नोएडा
'सरकार जनता के हितों के लिए कर रही काम'
परिवहन मंत्री ने कहा कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर बसों की शुरुआत की गई है और आगे अगर कोई भी जनता की मांग होगी तो उसे पूरा किया जाएगा. यह सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रही है और करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details