नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने शाहीन बाग प्रदर्शन को बेबुनियाद करार दिया है. वह ग्रेटर नोएडा के अखिल भरतीय गुर्जर शोध संस्थान में स्व. हुकुम सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे.
जामिया गोली कांड: UP के परिवहन मंत्री बोले- क्रिया की है प्रतिक्रिया - अखिल भरतीय गुर्जर शोध संस्थान
परिवहन मंत्री ने कहा कि शाहीन बाग का धरना भ्रांतियां फैलाने वालों की देन है. देश के अंदर कानूनी सहमती से काम होना चाहिए. धरना-प्रदर्शन से लोगों को बचना चाहिए.
प्रोग्राम खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जामिया गोलीकांड और CAA पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कल जामिया में चली गोली को क्रिया की प्रतिक्रिया बताया.
'देश के कानून में विश्वास रखें'
उन्होंने शाहीन बाग के धरने को बेवजह बताया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि शाहीन बाग का धरना भ्रांतियां फैलाने वालों की देन है. देश के अंदर कानूनी सहमती से काम होना चाहिए. धरना-प्रदर्शन से लोगों को बचना चाहिए. दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि करावल नगर की कीचड़ वाली सड़कों से तो अपने यूपी के गांव की सड़क अच्छी है. परिवहन मंत्री ने कहा कि देश के कानून में विश्वास रखें. धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों को धरना प्रदर्शन बंद करना चाहिए.