नई दिल्ली/नोएडा:यूपी STF यूनिट ने नोएडा सेक्टर-62 स्थित होटल पार्क एसेंट में छापा मारकर वर्चुअल करेंसी लांच कर ठगी करने वाली एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए लोगों के पास से दो लक्जरी कार, डेढ़ लाख रुपये, कई फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले है. पकड़े गए अधिकांश आरोपियों की तलाशी यूपी पुलिस की EOW टीम शाइन सिटी मामले में कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक होटल पार्क एसेंट के हॉल में 'बिट कॉइन' की तर्ज पर 'द कॉइन केक' नाम की वर्चुअल करेंसी लांच हो रही थी. इस लांचिंग सेरेमनी में करीब 80 से ज्यादा लोग पहुंचे थे. कॉइन को लांच करने वाले प्रमोटर इस वर्चुअल करेंसी की खूबियां और ब्लॉक सिस्टम से लोगों को जोड़ कर चंद दिनों में लखपति बनने की भ्रामक जानकारी दे रहे थे. इसी बीच यूपी STF के कमांडो और अधिकारियों ने होटल पर छापा मार एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया.