दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

वर्चुअल करेंसी की हो रही थी लांचिंग, यूपी STF ने छापा मार पकड़े 12 लोग - नोएडा द कॉइन केक यूपी STF यूनिट का छापा

यूपी STF यूनिट ने छापा मार कर वर्चुअल करेंसी 'द कॉइन केक' की लांचिंक कर ठगी करने के मामले में एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया. लोगों को भ्रामक जानकारी दे कर गिरफ्त में आए आरोपी जालासाजी करने के फिराक में थे.

12 people caught at virtual currency the Coin Cake launching event
यूपी STF ने छापा मार पकड़े 12 लोग

By

Published : Oct 9, 2021, 12:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:यूपी STF यूनिट ने नोएडा सेक्टर-62 स्थित होटल पार्क एसेंट में छापा मारकर वर्चुअल करेंसी लांच कर ठगी करने वाली एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए लोगों के पास से दो लक्जरी कार, डेढ़ लाख रुपये, कई फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले है. पकड़े गए अधिकांश आरोपियों की तलाशी यूपी पुलिस की EOW टीम शाइन सिटी मामले में कर रही थी.

जानकारी के मुताबिक होटल पार्क एसेंट के हॉल में 'बिट कॉइन' की तर्ज पर 'द कॉइन केक' नाम की वर्चुअल करेंसी लांच हो रही थी. इस लांचिंग सेरेमनी में करीब 80 से ज्यादा लोग पहुंचे थे. कॉइन को लांच करने वाले प्रमोटर इस वर्चुअल करेंसी की खूबियां और ब्लॉक सिस्टम से लोगों को जोड़ कर चंद दिनों में लखपति बनने की भ्रामक जानकारी दे रहे थे. इसी बीच यूपी STF के कमांडो और अधिकारियों ने होटल पर छापा मार एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया.

यूपी STF ने छापा मार पकड़े 12 लोग

ये भी पढ़ें:दुकान में घुसकर युवक को मारा चाकू, ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी

यूपी STF के SSP हेमराज मीना ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आए आरोपियों का साइन सिटी कंपनी में बड़े पद पर होने का पता चला. बता दें कि साइन सिटी का मालिक राशिद नसीम था, जिसने SVC नाम का वर्चुअल कॉइन लांच कर करोड़ो की ठगी की थी. इसके अलावा प्लाटिंग के नाम पर लखनऊ में लोगों से कई करोड़ रुपये ठगी भी करी, जिसके बाद कंपनी बंद कर दुबई फरार हो गया था. फिलहाल मामले के अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details