नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 TET का प्रश्न पत्र आउट होने के संबंध में प्रश्न पत्र के मुद्रण करने वाली कंपनी के डायरेक्टर अनूप प्रसाद के लिप्त पाए जाने पर नोएडा STF ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. UP TET 2021 का प्रश्न पत्र आउट होने के संबंध में मुद्रण करने वाली कंपनी के डायरेक्टर को STF ने पूछताछ के लिए दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 से ग्रेटर नोएडा कार्यालय बुलाकर पूछताछ की. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायालय भेज दिया गया है. मामले की जांच STF कर रही है.
UP TET Paper Leak मामले की जांच के दौरान पता चला कि उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 TET के प्रश्न पुस्तिका के मुद्रण के लिए 26 अक्टूबर 2021 को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा r.s.m. finserve लिमिटेड बदरपुर दिल्ली को वर्क ऑर्डर दिया गया था. जांच के बाद कंपनी के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद के इस मामले में शामिल होने की बात पता चलने पर पूछताछ के लिए UP STF ने अपने नोएडा कार्यालय बुलाया. पूछताछ में आरोपी राय अनूप प्रसाद ने बताया कि वह कंपनी का डायरेक्टर है और उसको उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021 paper leak case) के प्रश्न पुस्तिका मुद्रण का वर्क ऑर्डर सचिव परीक्षा नियामक अधिकारी प्रयागराज द्वारा दिया गया था. इनके द्वारा प्रश्न पुस्तिका के मुद्रण के दौरान गोपनीय एवं सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर मुद्रण कार्य किया गया, जिससे परीक्षा से पहले पेपर आउट हो गया, जिसके कारण टीईटी की परीक्षा रद्द करनी पड़ी.