दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

11 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था गैंगस्टर, बचने के लिए पत्नी को रखता था साथ - यूपी एसटीएफ ने गैंगस्टर को पकड़ा

बिसरख पुलिस की मदद से यूपी एसटीएफ ने 11 सालों से वांछित चल रहे गैंगस्टर को किया गिरफ्तार. तीन राज्यों की पुलिस को थी इस आरोपी की तलाश.

11 सालों से वांछित चल रहे आरोपी गैंगस्टर को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार etv bharat

By

Published : Sep 15, 2019, 1:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लूट और डकैती की कई घटनाओं में तकरीबन 11 सालों से वांछित चल रहे एक गैंगस्टर को यूपी एसटीएफ ने धर दबोचा है. इस आरोपी गैंगस्टर को तीन राज्यों की पुलिस तलाश रही थी.

11 सालों से वांछित चल रहे आरोपी गैंगस्टर को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

बिसरख पुलिस के सहयोग से यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट इसे गिरफ्तार करने में सफल रही. बता दें कि रोहित उर्फ राहुल उर्फ करवा उर्फ कलवा पर पीलीभीत के थाना सुनपुरा से 2008 से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था. एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, जिदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

आरोपी पर कई मामले दर्ज
आरोपी पर पीलीभीत में आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिसरख पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए यह आरोपी अपने साथियों के साथ हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में लूट की घटनाओं को अंजाम देता आया है.

पत्नियों को साथ रखता था यह गैंग
पुलिस और लोगों की नजरों से बचने के लिए गिरोह के सदस्य अपनी पत्नियों को साथ रखते थे. आरोप है कि महिलाएं भी गिरोह के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेन लूटने का काम करती हैं. सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि घुमंतू गिरोह का सक्रिय सदस्य रोहित उर्फ राहुल बिसरख क्षेत्र में आने वाला है.

सूचना मिलने पर किया गिरफ्तार
सूचना के आधार पर एसटीएफ व बिसरख पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. आरोपी को ग्रेटर नोएडा के वेस्ट स्थित एकमूर्ति गोलचक्कर के पास रोजा याकूबपुर की ओर से रोजा जलालपुर रेलवे फाटक की ओर जाने दौरान गिरफ्तार किया. गौर करने वाली बात ये है कि पीलीभीत से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हो रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details