नोएडा: नए उद्योगों के लिए UPPCB की नई गाइडलाइन्स, प्रदूषण पर कसेगा शिकंजा - प्रदूषण पर लगेगी लगाम
यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नये उद्योगों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है. जिसके मुताबिक काफी हद तक प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.
नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में नए उद्योग स्थापित करने को लेकर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नई गाइडलाइन जारी की है. अब जिले में इंडस्ट्रियल प्लांट में सरपंची बॉयलर का इस्तेमाल किया जा सकेगा. डीजल, कोयला, लकड़ी और दूसरे ईंधन वाले बॉयलर के प्रयोग पर रोक लगा दी गई. उत्तर प्रदेश पुलिस इन कंट्रोल बोर्ड ने इस बारे में सर्कुलर जारी किया है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की दिशा में ऐसे अहम कदम माना जा रहा है. नोएडा में 20 और ग्रेटर नोएडा 110 प्रदूषण कारी उद्योग चिह्नित हैं.