दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस कर्मी द्वारा प्रियंका गांधी का कुर्ता पकड़ने के मामले की होगी जांच - यूपी कांग्रेस महासचिव

यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कुर्ता पकड़ने के मामले में अब उत्तर प्रदेश पुलिस जांच बिठाने जा रही है. खुद यूपी के डीजीपी ने मामले की जांच की बात कही है. यह घटना प्रियंका गांधी के हाथरस जाने के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की के दौरान हुई थी.

UP police will investigate the case of Priyanka Gandhi collar caught by police personnel
पुलिस कर्मी द्वारा प्रियंका गांधी का कॉलर पकड़ने के मामले की होगी जांच

By

Published : Oct 4, 2020, 8:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :पुलिस जवान द्वारा यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कुर्ता पकड़े जाने का फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आ गई है. डीजीपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है तो वहीं इस घटना पर नोएडा पुलिस की तरफ से ट्वीट कर खेद प्रकट किया गया है. मामले पर डीसीपी लेवल पर जांच की बात कही गई है.

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शनिवार को डीएनडी के रास्ते हाथरस गैंग रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे. इससे पहले कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफिला डीएनडी से निकलता पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से लाठी चार्ज किया गया. प्रियंका गांधी भी कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए बीच में आई. इसी दौरान किसी पुलिस जवान का हाथ प्रियंका गांधी के कुर्ता तक जा पहुंचा. अब इसका वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है.

अब प्रियंका गांधी का कुर्ता पकड़े जाने के मामले की जांच जाएगी. इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच डीसीपी लेवल पर की जाएगी. यह जांच का जिम्मा या तो डीसीपी महिला सुरक्षा संभालेंगी या फिर सीपी नोएडा प्रथम.

दरअसल दोनों ही महिला अधिकारी घटना के समय मौके पर मौजूद थीं. इस मामले में लोकल खुफिया विभाग की भी मदद ली जा रही है और इस संबंध में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मीटिंग भी हुई है. हालांकि देखना होता है कि जांच में क्या कुछ सामने आता है और मामले में किस पर कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details