नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सेक्टर 6 NEA कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई, प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने पुलिस-प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से मीटिंग की. जिले में रिव्यू मीटिंग हर महीने होती है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यह बैठक तकरीबन 6 महीनों बाद हुई है.
कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री की बैठक
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि हर महीने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग होती है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बैठक 6 महीने बाद हुई है. ऐसे में कार्यकर्ताओं से बात की गई है. प्रशासन, योजना और जनता से जुड़े मुद्दों पर कुछ शिकायते हैं उसका निस्तारण किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कमिश्ननरेट प्रणाली लागू होने के बाद से कार्यकर्ताओं और पुलिस में समन्वय नहीं हो पा रहा है. ऐसे में प्रभारी मंत्री ने बैठक कर लोगों से बीच का रास्ता निकालने की बात कही है.