दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: DM के बाद नोएडा के CMO डॉ. अनुराग भार्गव भी नपे - कोरोना वायरस नोएडा

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 48 पॉजिटव केस मिलने और संक्रमण पर कोई प्रभावी रोकथाम लगा पाने में नाकाम डॉ. अनुराग भार्गव को सीएमओ के पद से हटाकर उनके सभी वित्तीय अधिकार ले लिए गए हैं. नए CMO पद पर डॉ. ए.पी. चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है.

UP government removed noida CMO anurag bhargava after DM
CMO डॉ. अनुराग भार्गव भी हटे

By

Published : Apr 2, 2020, 10:08 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटेनोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और वहां की स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद बुधवार देर रात वहां के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव को उनके पद से हटा दिया गया.

नोएडा के CMO अनुराग भार्गव को हटाया

DM के ट्रांसफर के बाद CMO को भी हटाया

गौतमबुद्ध नगर जिले में डीएम बी.एन. सिंह के ट्रांसफर के 48 घंटे बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अनुराग भार्गव का तबादला हुआ. गौतमबुद्ध नगर के नए CMO पद पर डॉक्टर ए.पी. चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है.

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 48 पॉजीटिव केस मिलने और संक्रमण पर कोई प्रभावी रोकथाम लगा पाने में नाकाम डॉ अनुराग भार्गव को CMO पद से हटाकर उनके सभी वित्तीय अधिकार ले लिए गए हैं.


CMO को जिले में किया अटैच
परिवार कल्याण महानिदेशालय में तैनात संयुक्त निदेशक डॉक्टर ए.पी चतुर्वेदी को गौतमबुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद का दायित्व सौंपा हुए उन्हें संबंधित वित्तीय अधिकार दिए गए हैं. फिलहाल डॉ. अनुराग भार्गव को जिले में ही कोविड-19 के नोडल अधिकारी और ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण के साथ अटैच कर दिया गया है.


CM योगी की नाराजगी, गिरी गाज
बता दें कि 30 मार्च को गौतमबुद्ध नगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कोरोना की रोकथाम और उससे बचाव की व्यवस्था के मानकों को खरा नहीं पाया. जिसके बाद पहले जिलाधिकारी बी.एन सिंह और फिर CMO डॉ. अनुराग भार्गव पर गाज गिरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details