नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :लॉकडाउन के बीच फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक रूप रेखा तैयार की है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश जिले में तैनात किए किये गए नोडल अधिकारियों से उत्तर प्रदेश शासन ने छात्रों और प्रवासी मजदूरों का ब्योरा मांगा है.
फंसे छात्रों और मजदूरों की चौकियों पर लगी भीड़ नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भी इस रुप रेखा को तैयार करने के लिए सभी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को ब्योरा इक्कठा करने के लिए निर्देश दे दिए है. अब देखना होगा कि गौतमबुद्ध नगर में कितने प्रवासी मजदूर और छात्र फंसे हुए है. जो अपने ग्रह जनपद जाने चाहते है.
इसे लेकर आज गौतमबुद्ध नगर के विभन्न थानों और चौकियों में छात्रों ओर मजदूरों की भीड़ देखने को मिली. सभी लोग पिछले 45 दिनों से लॉकडाउन के चलते फंसे हुए है.
लोगों ने राहत की सांस ली
लॉकडाउन के बीच फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मजदूर दिवस के मौके पर एक तोफा दिया है. जहां लॉकडाउन पार्ट 3 का आगाज हो गया है. अब वही लॉकडाउन के बीच फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों को उनके ग्रह जनपद भेजने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार एक रूप रेखा तैयार कर रही है कि जो लोग लॉकडाउन में फंसे है वो आपने ग्रह जनपद जा सकेंगे.
इस बीच लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन अब थानों और चौकियों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली है. उन सब छात्रों और मजदूरों का कहना है कि अब हम अपने घर जाना चाहते है. क्योंकि अब हमें खाने पीने और राशन की दिक्कत हो रही है. परिवार में छोटे बच्चे और महिलाएं भी परेशान हो रही है. इसलिए हम सब अपने घर जाना चाहते है.