नोएडा : हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी, पैंट-शर्ट की जगह फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं झंडे
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत देशभर में 40 करोड़ झंडे लगाने की तैयारी है. नोएडा की गारमेंट फैक्ट्री के टेलर्स पैंट-शर्ट की जगह इस वक्त भारत के झंडे तैयार करने में जुटे हैं.
नई दिल्ली/नोएडा :आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर केंद्र सरकार का हर घर में तिरंगा फहराने की योजना के तहत देशभर में करीब 40 करोड़ तिरंगा तैयार कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस बार 15 अगस्त पर हर घर पर तिरंगा फहराया जाना चाहिए. इसके लिए राज्य की सरकारों सहित तमाम अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसको लेकर राज्य सरकारों ने भी तिरंगा तैयार कराने के टेंडर दिए हैं. जिसके तहत उत्तर प्रदेश में करीब दो करोड़ राष्ट्रीय ध्वज बनाने का टेंडर दिया गया है. नोएडा में 50 लाख राष्ट्रीय ध्वज तैयार कराया जा रहा है.
नोएडा में तीन हजार से 3500 छोटी बड़ी गारमेंट कंपनियां है. इन कंपनियों में इन दिनों बड़े पैमाने पर तिरंगा झंडा तैयार कराया जा रहा है. बाकी कामों को रोक कर दो करोड़ तिरंगा झंडा तैयार कराने का आर्डर दिया गया है, उसमें से 50 लाख तिरंगा अकेले नोएडा में तैयार हो रहा है. नोएडा में युद्ध स्तर पर तिरंगा तैयार किया जा रहा है. कारीगर भी देश भक्ति की भावना रखकर तिरंगा तैयार करने में जुटे हुए हैं.