दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: विभागाध्यक्ष ने ओखला पक्षी विहार का किया निरीक्षण, तैयारियों से दिखाई दिए खुश - यूपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट

वन विभाग के अध्यक्ष और प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. राजीव गर्ग ने कहा कि दिल्ली-NCR में जनसंख्या का दबाव है. भागती-दौड़ती जिंदगी में लोग पर्यावरण से दूर हो रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश वन विभाग लोगों के लिए अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

UP Forest Department President Dr. Rajiv Garg inspected Noida Okhla Bird Sanctuary
नोएडा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट यूपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट डॉ. राजीव गर्ग ओखला पक्षी विहार निरक्षण

By

Published : Oct 5, 2020, 6:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश वन विभाग के अध्यक्ष और प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. राजीव गर्ग ओखला पक्षी विहार के निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने नोएडा के सेक्टर 94 में बने ओखला पक्षी विहार का जायजा लिया और अधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. इस दौरान मेरठ जोन के मुख्य वन संरक्षक एन.ए जानू और गौतमबुद्ध नगर डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे.

'ओखला पक्षी विहार में लगातार किए जा रहे हैं विकासकार्य'


'पर्यावरण से दूर हो रहे लोग'

वन विभाग के अध्यक्ष और प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. राजीव गर्ग ने कहा कि दिल्ली-NCR में जनसंख्या का दबाव है. भागती-दौड़ती जिंदगी में लोग पर्यावरण से दूर हो रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश वन विभाग लोगों के लिए अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विभागध्यक्ष ने सेक्टर 94 में बने ओखला बर्ड सेंक्चुरी का निरीक्षण किया.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ओखला पक्षी विहार में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं और सुंदरीकरण का भी काम हो रहा है. मीटिंग कॉन्फ्रेंस हॉल, ऑफिस बन गया और कैंटीन की भी व्यवस्था की जा रही है.


'पक्षियों के लिए की गई सभी तरह की व्यवस्था'

निरीक्षण के दौरान वन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव गर्ग जिले के अधिकारियों के विकास कार्यों से खुश दिखाई दिए. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों की सराहना भी की. सर्दी के मौसम में विदेशी पक्षी ओखला बर्ड सेंक्चुरी में पलायन करते हैं. ऐसे में अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन पक्षियों को जलकुंडी की जरूरत है. उसका भी ख्याल रखा गया और जिन पक्षियों को साफ स्वच्छ पानी चाहिए, उसकी भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details