इंफोटेनमेंट सिटी के नाम से जानी जाएगी यूपी की फिल्म सिटी, RFC की भी दिखेगी झलक - नोएडा
उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी का नाम इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी किया गया है. वहीं डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए कंपनी का चयन भी कर लिया गया है. डीपीआर में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और रामोजी फिल्म सिटी की झलक भी देखने को मिलेगी.
इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी
नई दिल्ली/नोएडा: यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी का नाम इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी किया गया है. डिजिटल मीडिया के बढ़ते चलन को देखते हुए यह नाम रखा किया गया है. अपर मुख्य सचिव (गृह) ने इसका निरीक्षण भी किया और 10 दिन में प्रस्ताव भेजने को कहा है. वहीं डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए कंपनी का चयन भी कर लिया गया है. डीपीआर में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और रामोजी फिल्म सिटी की झलक भी देखने को मिलेगी.