दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इंफोटेनमेंट सिटी के नाम से जानी जाएगी यूपी की फिल्म सिटी, RFC की भी दिखेगी झलक

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी का नाम इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी किया गया है. वहीं डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए कंपनी का चयन भी कर लिया गया है. डीपीआर में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और रामोजी फिल्म सिटी की झलक भी देखने को मिलेगी.

DPR is getting ready for Infotainment Film City in noida
इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी

By

Published : Sep 28, 2020, 1:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी का नाम इंफोटेनमेंट फिल्म सिटी किया गया है. डिजिटल मीडिया के बढ़ते चलन को देखते हुए यह नाम रखा किया गया है. अपर मुख्य सचिव (गृह) ने इसका निरीक्षण भी किया और 10 दिन में प्रस्ताव भेजने को कहा है. वहीं डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए कंपनी का चयन भी कर लिया गया है. डीपीआर में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड और रामोजी फिल्म सिटी की झलक भी देखने को मिलेगी.

इंफोटेनमेंट सिटी के नाम से जानी जाएगी यूपी की फिल्म सिटी.
DPR के लिए कंपनी का हुआ चयनयमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 अंतर्गत 1000 एकड़ में फिल्म सिटी तैयार की जाएगी. यमुना प्राधिकरण के सीईओ से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 5000 करोड़ का निवेश होगा, जिससे 1 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कागजी कार्रवाई जल्द पूरी की जाए इसको लेकर शासन ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ को दिशा निर्देश दिए हैं. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट दायर करने के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है. DPR अर्नेस्ट एंड यंग को सलाहकार एजेंसी के रूप में नामित किया गया है.इसलिए बदला फिल्म सिटी का नामफिल्मी डिजिटल माध्यमों के बढ़ते चलन को देखते हुए इन्फोटेनमेंट सिटी नाम रखा गया है. फिल्म सिटी में सीरियल और फिल्मों की शूटिंग के स्टूडियो और विशेष स्टूडियो, एनिमेशन, वेब सीरीज, कार्टून, फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, डिजिटल मीडिया सहित सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी. इसी वजह से इसका नाम फिल्म सिटी से बदलकर 'इंफोटेनमेंट सिटी' रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details