दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: अचानक जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - नोएडा जिला अस्पताल का दौरा

अस्पताल में हम मरीजों को भगवान मान कर इलाज करेंगे, यह कहना है उत्तरप्रदेश उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का, जिन्होंने नोएडा सेक्टर 30 स्तिथ जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कई कमियां और खामियां पाई, जिसे नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

अचानक जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
अचानक जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

By

Published : Jun 13, 2022, 3:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तरप्रदेश उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज यानी सोमवार को नोएडा सेक्टर 30 स्तिथ जिला अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कई कमियां और खामियां पाई. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की, साथ ही अस्पताल और उनका हाल-चाल भी जाना. वहीं अस्पताल में बरती गई कोताही के मद्देनजर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण के साथ कार्रवाई करने की बात कही.

दरअसल उत्तरप्रदेश उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अचानक जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की, साथ ही उनका हाल-चाल भी जाना. उत्तरप्रदेश उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के जिला अस्पताल के दौरे के दौरान कई खामियां भी पाई गी, जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया.

अचानक जिला अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक


उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला अस्पताल बाकी जनपदों के मुकाबले बेहतर है. वहीं अस्पताल में हम मरीजों को भगवान मान कर इलाज करेंगे, ताकि मरीज पूरी तरह स्वास्थ्य होकर घर वापस लौट सके. कुछ खामियां मिली है उसको लेकर संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details