दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने आज ग्रेटर नोएडा आएंगे योगी आदित्यनाथ - noida visit of cm yogi adityanath

ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल का निरीक्षण करने बुधवार को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath visit of greater noida). यहां कोविड अस्पताल के निरीक्षण के साथ वे भाजपा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी चर्चा भी कर सकते हैं.

up-cm-yogi-adityanath-will-inspect-covid-hospital-in-noida-today
up-cm-yogi-adityanath-will-inspect-covid-hospital-in-noida-today

By

Published : Jan 19, 2022, 7:24 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ग्रेटर नोएडा में कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना को लेकर वे कई गांव का भी निरीक्षण करेंगे. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि चुनावी मानसून के दौरान वे निरीक्षण के साथ ही चुनावी दांव पेच की बातें भी बीजेपी के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की मुख्यमंत्री से हो सकती है. बुधवार को दोपहर बाद योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा में हेलीकॉप्टर से आने की बात कही जा रही है.

ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस ब्रीफिंग 19 जनवरी को सायं 3:15 बजे जिम्स अस्पताल कासना ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 को लेकर करेंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ कोविड-19 महामारी को लेकर सरकार के उठाए गए कदम और महामारी पर अंकुश लगाने के लिए किए गए कार्य और प्रयास के संबंध में भी जानकारी देने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही कयास यह भी लगाया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के इस निरीक्षण और दौरे के दौरान गौतमबुध नगर जनपद के तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी रणनीति भी बनाने का काम किया जाएगा

ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल का निरीक्षण करने बुधवार को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

एक दर्जन बार गौतमबुद्ध नगर आ चुके हैं योगी आदित्यनाथ

गौतमबुद्ध नगर के बारे में कहा जाता रहा है कि जो भी मुख्यमंत्री यहां आया, वह फिर सत्ता में नहीं आया. इसी वजह से मुख्यमंत्री रहते हुए कोई यहां आना नहीं चाहता, लेकिन इस मिथक को झूठा साबित करते हुए योगी आदित्यनाथ अब तक करीब एक दर्जन बार गौतमबुद्ध नगर आ चुके हैं. अब चुनाव के दौर में एक बार फिर बुधवार को ग्रेटर नोएडा कोविड-19 महामारी के संबंध में अस्पताल का निरीक्षण करने आ रहे हैं.




सीएम योगी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

  • 2:50 बजे दोपहर हेलीकॉप्टर से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय हेलीपैड पर पहुंचेंगे सीएम योगी
  • 3:00 बजे जिम्स अस्पताल पहुंचेंगे सीएम
  • 3:00 बजे से 3:45 तक अस्पताल का निरीक्षण और प्रेस ब्रीफिंग करेंगे सीएम
  • 3:45 बजे जिम्स से क्यामपुर गांव के लिए होंगे रवाना
  • 3:50 बजे से 4:20 तक क्यामपुर गांव में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ कोविड के संबंध में वार्ता
  • 4:20 बजे क्यामपुर गांव से कार से हेलीपैड के लिए रवाना
  • 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details