दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र पहुंचे यूपी CM योगी आदित्यनाथ

देशभर समेत उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 1 मई से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. साथ ही प्रदेश में कोरोना के मामले बीते दिनों की तुलना में कम हो रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे. फिलहाल योगी आदित्यनाथ नोएडा के इंदिरा गांधी कला केन्द्र पहुंच गए हैं.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/16-May-2021/11775953_122_11775953_1621129597736.png
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : May 16, 2021, 7:29 AM IST

Updated : May 16, 2021, 11:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देशभर सहित उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि अभी भी उत्तर प्रदेश की बात करें तो हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट को लेकर सरकार कोशिश में जुटी है. कोरोना को मात देने के लिए लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपदों में जाकर वैक्सीनेशन सेंटर और कोविड सेंटर का निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आज यानी 16 मई को नोएडा और गाजियाबाद में बने सेंटर्स का निरीक्षण करने पहुंचेंगे.

ये भी पढ़े:-दिल्ली सरकार कर रही स्पूतनिक का ऑर्डर, सीएम ने कहा: तीसरी लहर के लिए तैयार

सीएम योगी नोएडा में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर 10:30 बजे के करीब पहुंचेंगे. जहां वह लगभग 11 बजे जनपद के प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए चलाई जा रही नीतियों की जानकारी लेंगे. जिसके बाद 12:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग करेंगे. उसके बाद मेरठ के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़े:-एक दिन की राहत के बाद दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

मेरठ के बाद शाम करीब 6 बजे सीएम योगी जनपद गाजियाबाद के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरक्षण करेंगे. जहां सीएम जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद 9:30 बजे के आस पास कोविड-19 के संबंध में टीम-9 के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. मीटिंग करने के बाद सीएम योगी अदित्यानाथ जिला मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : May 16, 2021, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details