नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं. वह जेवर में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे. उसके बाद एक्सपो मार्ट के लिए रवाना होंगे. इंडिया एक्सपो मार्ट पर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. पुलिस कमिश्नर व जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया है. पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी एक्सपो मार्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर विधानसभा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद है लगभग 45 मिनट तक एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ वहां से सीधे गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय की ओर रवाना हुए है.
ग्रेटर नोएडा में 12 सितंबर से होने वाले डेयरी समिट में प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी के जवान इंडिया एक्सपो मार्ट में तैनात है. डॉग स्क्वाड टीम ने भी इंडिया एक्सपो मार्ट में सघन चेंकिग अभियान चलाया. इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पहुंचे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया था.