नई दिल्ली/नोएडा: सफदरगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से मौत हुई है. अब रेप पीड़िता का शव दिल्ली से उन्नाव के लिए रवाना हो गया है. नोएडा एक्सप्रेस वे से पुलिस काफिले के साथ पीड़िता का शव उन्नाव ले जाया जा रहा है.
नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते उन्नाव लाया जा रहा है रेप पीड़िता का शव - सफदरगंज अस्पताल
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का शव दिल्ली से उन्नाव के लिए रवाना हो गया है. नोएडा एक्सप्रेस वे से पुलिस काफिले के साथ पीड़िता का शव उन्नाव ले जाया जा रहा है.
उन्नाव लाया जा रहा है रेप पीड़िता का शव
सड़क मार्ग द्वारा उन्नाव के लिए भेजा गया
बता दें कि शुक्रवार को रात 11 बजकर 40 मिनट पर उन्नाव रेप पीड़िता की सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क मार्ग द्वारा उन्नाव के लिए भेजा गया है. एम्बुलेंस के साथ पुलिस की पेट्रोललिंग टीम और गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिकारी भी उन्नाव के लिए रवाना हुए हैं.
Last Updated : Dec 7, 2019, 3:30 PM IST