नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मारुति ईको वैन को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया. इस दुर्घटना में वैन चालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं. इस दुर्घटना में 8 लोग घायल भी हुए हैं. जिनमें से अधिकांश बच्चे हैं. पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार हुए वाहन चालक की तलाश कर रही है.
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे रोड पर सिरसा गोल चक्कर के पास उस समय अचानक चीख-पुकार मच गई. जब मारुति ईको वैन को तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन का चालक भागने में सफल रहा.
कार में सवार लोगों की मौके पर मौत
इस दुर्घटना में वैन चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनमें 3 महिलाएं शामिल है. इस दुर्घटना में 8 लोग घायल भी हुए हैं. सूचना मिलने पर थाना साइट-5 की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी ग्रेटर नोएडा के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है, कि हरियाणा के बल्लभगढ़ से मीठापुर गुलावठी के लिए एक परिवार के सदस्य इको वैन गाड़ी में सवार होकर रात निकले थे. जब वो ग्रेटर नोएडा थाना साइट-5 की सिरसा गोल चक्कर के पास पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.