नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इन दिनों दुनिया की निगाहें दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा पर लगी हुई है. जहां यूएन के कॉन्फ्रेंस ऑफ़ द पार्टीज़ यानी कॉप-14 का आयोजन किया गया है. कॉप-14 सम्मेलन में 196 देशों के प्रतिनिधि बदलते पर्यावरण में जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता को हो रहे नुकसान बढ़ते मरुस्थल जैसे विश्व के गंभीर समस्याओं पर चिंतन और मंथन कर रहे है.
'पानी ग्लोबल समस्या'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन को संबिधित करते हुआ कहा कि पानी की समस्या अब किसी एक देश, एक क्षेत्र की नहीं नहीं रही है, ये ग्लोबल बन चुकी है. इसलिए इसको हल करने के लिए ग्लोबल वॉटर एजेंडा बना कर काम करने की जरूरत है.
भारत ने जल संबंधी मुद्दों के लिए जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है. उन्होंने कहा कि भारत में प्रकृति और धरती की पूजा की जाती रही है, लेकिन मानवीय गतिविधियों की वजह से जलवायु परिवर्तन, धरती का क्षरण और जैव विविधता में जो क्षति हुई है उसे मानवीय प्रयासों से ही ठीक किया जा सकता है.
प्रधामंत्री ने पौधे लगाने पर जोर दिया
भारत में जैविक खाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. माइक्रो इग्नीशियन तकनीक से किसानो की आय दुगनी हुई है. प्रधानमंत्री पर्यावरण संरक्षण के पेड़ और पौधे लगाने पर ज़ोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा की भारत में पेड़ और पौधे लगाने की मुहिम शुरू हुई है, उसकी वजह से भारत में वन क्षेत्र 8 लाख हेक्टेयर बढ़ गया है.