दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बढ़ रहे संक्रमण को लेकर CP की अनोखी पहल, 288 स्थानों पर लगवाए 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' - नोएडा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कोरोना संक्रमण से शहरवासियों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस की ओर से अनोखी पहल शुरू की गई है. शहर के 288 स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं ताकि नागरिकों को जागरूक किया जा सके.

Unique initiative on increasing corona infection
पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम

By

Published : Mar 21, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. संक्रमण से शहरवासियों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अनोखी पहल शुरू की है. शहर के 288 स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं ताकि नागरिकों को जागरूक किया जा सके.इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

गौतमबुद्ध नगर में 288 स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाए गए



288 स्थानों पर लगाया पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम

पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से नागरिकों को कोरोना के बचाव के संबंध में दी जा रही है. नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अनोखी पहल की शुरुआत की गई. ताकि जन जागरुकता फैलाई जा सके. जनपद में 288 स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में कोरोना के रफ्तार में लगी ब्रेक, जिले मात्र 100 एक्टिव केस

पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से नागरिकों को कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए निरंतर रूप से घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग और अन्य जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. इसी के साथ साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा में एलइडी डिस्पले का संचालन किया जा रहा है, जहां पर कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में विभिन्न जानकारी एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही है.

बढ़ने लगे मामले

बता दे बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश भर में 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं.दिल्ली से सटे होने के चलते नोएडा काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. गौतम बुध नगर की बात करें तो यहां भी आकंड़े चौकाने वाले है. बीते शुक्रवार को 26 मामले और शनिवार को 17 मामले सामने आए थे. ऐसे में स्तिथि एक बार फिर से चिंताजनक बनी हुई है.

पढ़ें-दिल्ली में बना वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 46 हजार लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details