दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: फीड रूम और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन से लैस पिंक टॉयलेट का हुआ उद्घाटन - Feed room in pink toilet

पिंक टॉयलेट के उद्घाटन के मौके पर पूर्व मंत्री और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी भी मौजूद रहीं. ये शहर का दूसरा पिंक टॉयलेट है. इसका निर्माण नोएडा प्राधिकरण ने करवाया है.

पिंक टॉयलेट का उद्घाटन

By

Published : Oct 1, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 39 में पिंक टॉयलेट बनाया गया है. ये टॉयलेट विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरू किया गया है. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने किया.

नोएडा में पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया गया

इस मौके पर पूर्व मंत्री और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी भी मौजूद रहीं. ये शहर का दूसरा पिंक टॉयलेट है. इसका निर्माण नोएडा प्राधिकरण ने करवाया है.

पिंक टॉयलेट में फीड रूम की मिलेगी सुविधा
नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बनाए गए पिंक टॉयलेट में एक खास बात है. पिंक टॉयलेट में फीड रूम की व्यवस्था भी की गई है. मार्केट और सार्वजनिक जगहों पर बच्चों को फीड कराने में होने वाली काफी परेशानी होती है. उसी को ध्यान में रखते हुए अथॉरिटी ने पिंक टॉयलेट में फीड रूम का इंतजाम भी किया.

पिंक टॉयलेट की सफाई कर्मचारी

सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध
महिलाओं को सेनेटरी पैड की असुविधा न हो और उन्हें उसके लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. इसलिए पिंक टॉयलेट में महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. अथॉरिटी ने एक पैड की कीमत 10 रुपए तय की है. ताकि महिलाओं को सेनेटरी पैड लेना उनके बजट के बाहर न पड़े.

'पिंक टॉयलेट बनवाना एक अच्छी पहल'
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 5 साल में 11 करोड़ टॉयलेट बनवाए गए हैं. लेकिन महिलाओं के लिए बनाए गए खास पिंक टॉयलेट एक अच्छी पहल है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details